कॉटेज में रहने वाली नर्सां को दूसरे तल्ले में शिफ्ट करने की तैयारी
रांची। चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में विशेष व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे ठंड में बरामदे में धूप सेंक सकें।
रिम्स के केली बंगले से पेइंग वार्ड नं-11 में शिफ्ट होने के बाद लालू प्रसाद अभी ज्यादातर समय अपने कमरे में ही बीता रहे हैं, क्योंकि जिस तल्ले पर अभी उन्हें रखा गया है, उसी तल्ले पर रिम्स में कार्यरत नर्सां के लिए भी रहने की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन अब रिम्स प्रबंधन ने कॉटेज में रह रही नर्सां को पेइंग वार्ड के चौथे तल्ले में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। कॉलेज खाली करने के बाद उसे सेनिटाइज किया जाएगा, इसके बाद लालू प्रसाद अगले एक-दो दिनों के बाद कॉटेज के बरामदे में धूप सेंक सकेंगे।
आरजेडी नेताओं ने बताया कि केली बंगले से पेइंग वार्ड शिफ्ट होने के बाद लालू प्रसाद को धूप नहीं मिल पा रही थी, जिसके कारण उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गयी। बताया गया है कि तबीयत खराब होने के बाद लालू प्रसाद ठीक से खाना भी नहीं खा रहे हैं, ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें धूप में बैठने और टहलने की सलाह दी। डॉक्टरों ने कहा कि धूप सेंकेने के बाद उनकी तबीयत में सुधार आएगी।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव को कोरोना संक्रमण के पहले भी पेइंग वार्ड में ही रखा गया था, उस दौरान भी जिस तल्ले पर लालू प्रसाद रहते थे, उसे पूरी तरह से खाली करा दिया गया था और उनके पेइंग वार्ड के अगल-बगल के कमरे में सेवादार और सुरक्षाकर्मियों को रहने की अनुमति दी गयी थी। उनकी सुरक्षा में अभी तीन दर्जन से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात है, इस कारण उस तल्ले पर स्थित पेइंग वार्ड में रहने वाले अन्य मरीजों को भी दूसरे तल्ले में शिफ्ट कर दिये जाने की तैयारी है। पिछली बार कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए और पेइंग वार्ड को कोविड-19 वार्ड में बदलने की योजना के कारण लालू प्रसाद करे पेइंग वार्ड से केली बंगले में शिफ्ट किया गया था। लेकिन केली बंगले में उनके द्वारा जेल मैनुअल का उल्लंघन करने को लेकर कथित ऑडियो वायरल होने तथा स्थायी निदेशक के रूप में डॉ. के. प्रसाद के पदभार ग्रहण करने के कारण लालू प्रसाद को फिर से पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं।