बोकारो ः छठ त्योहार को देखते हुए बीएसएल प्रबंधन की ओर से हर वर्ष की तरह सभी जनवृत्तों में जलाशयों की सफाई और घाटों के अनुरक्षण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बीएसएल द्वारा सेक्टर-4एफ के सूर्य सरोवर, सेक्टर-3 के 2-टैंक गार्डन और सिटी पार्क, सेक्टर-4डी के जगन्नाथ सरोवर, सेक्टर-5ए के अय्यप्पा सरोवर आदि जलाशयों एवं छठ घाटों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुरूचिपूर्ण बनाया जा रहा है। छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ ही यहां समुचित प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। कोविड-19 की पृष्ठभूमि में छठ के दौरान सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के पालन हेतु बीएसएल प्रबंधन ने भी सभी से अपील की है।
इसके अलावा बोकारो जेनरल अस्पताल और बीएसएल अग्निशमन सेवा विभाग की टीमों को भी इस दौरान अलर्ट मोड में रखा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरत अपनी सेवा दे सकें।