नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत-चीन सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। ताजा मामले में चीन ने पैंगोंग इलाके में घुसपैठ की कोशिश की है। भारत ने चीनी सैनिकों की कोशिश को नाकाम कर दिया है। अब सीम पर टैंक तैनात कर दिए गए हैं। इस बीच दिल्ली में भी हलचल बढ़ गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने मंगलवार को बॉर्डर के हालात के मसले पर अहम बैठक की।
सूत्रों के अनुसार अजित डोभाल ने शीर्ष अफसरों के साथ भारत-चीन बॉर्डर के हालात पर चर्चा की और लद्दाख घटना पर पूरी जानकारी तलब की। आपको बता दें कि 29-30 अगस्त की रात को चीन की ओर से जो घुसपैठ की गई, उसके बारे में सरकार की ओर से ही बयान जारी किया गया था। हालांकि, भारतीय सेना के जवानों ने इस कोशिश को सफल ना होने दिया और चीन के सैनिकों को वापस खदेड़ दिया।
ताजा विवाद के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ग्राउंड पर दोनों देशों की सेनाएं बातचीत कर रही हैं, हालांकि ये भी कहा कि चीनी सेना की ओर से कोई घुसपैठ नहीं की गई। दूसरी ओर चीनी सेना की ओर से आक्रामक बयान दिया गया और कहा गया कि भारतीय सेना को एलएसी से अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहिए, इसी के बाद बॉर्डर पर हालात सामान्य हो सकते हैं।
हालांकि, चीनी विदेश मंत्रालय के इस बयान के बाद भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मंगलवार को बॉर्डर पर चुशूल में ब्रिगेडियर लेवल की बात हो रही है, ताकि ताजा विवाद को खत्म किया जाए। दूसरी ओर भारत ने बॉर्डर पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है साथ ही टैंक भी मोर्चे पर लगा दिए हैं।