नई दिल्ली (एजेंसी)। मोबाइल कंपनी वनप्लस ने पिछले महीने अपना सस्ता फोन वनप्लस नॉर्ड लांच किया था। कंपनी ने कुछ समय पहले यह साफ किया था कि अब वनप्लस के कई और सस्ते फोन मार्केट में लांच करेगी। नई जानकारी के मुताबिक कंपनी एक नया अफोर्डेबल फोन लाने की तैयारी कर रही है, जिसकी कीमत वनप्लस नॉर्ड से भी कम होगी। इस नए फोन की कीमत 18,000 रुपये से कम हो सकती है। कंपनी अगले महीने लांच कर सकती है।
स्नैपड्रैगन 662 के साथ आ सकता है फोन
जानकारी के मुताबिक वनप्लस का यह फोन स्नैपड्रैगन 662 के साथ आ सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से साफ नहीं किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट भी दिया जा सकता है। फोन के बारे कोई अन्य डीटेल अभी तक सामने नहीं आई है। यह चिपसेट जनवरी 2020 में लांच किया गया था। इसका इस्तेमाल मोटो जी-9 में किया गया है।
वनप्लस नॉर्ड है कंपनी का सबसे सस्ता फोन
कंपनी ने पिछले महीने वनप्लस नॉर्ड फोन लांच किया था। यह कंपनी का अभी तक का सबसे सस्ता फोन है। वनप्लस नॉर्ड के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है।वनप्लस नॉर्ड में 765जी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ फ्लूड एमोलेड स्क्रीन है,जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।
हैंडसेट में 6, 8 व 12 जीबी रैम है। फोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4115एमएएच बैटरी है। हैंडसेट एंड्रॉयड 10 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 10.5 पर चलता है।