मुंबई (एजेंसी)। देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ई-फार्मेसी कारोबार में भी पैर पसार दिए हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड यानी आरआरवीएल ने विटैलिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियों, जिन्हें सामूहिक रूप से नेटमेड्स नाम से जाना जाता है, उस में इक्विटी बहुमत हासिल कर लिया है। रिलायंस ने ये डील 620 करोड़ रुपयों में की है। रिलायंस ने विटैलिक में कुल 60 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है। इसकी सहायक कंपनियों त्रिसारा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स मार्केट प्लेस लिमिटेड और दाधा फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि यह निवेश हमारे उस संकल्प को मजबूत करता है कि हम भारत में हर किसी को डिजिटल पहुंच मुहैया कराएंगे।
नेटमेड्स के अधिग्रहण से अब रिलायंस रिटेल लोगों को अच्छी क्वालिटी और किफायती हेल्थ केयर प्रोडक्ट और सेवाएं मुहैया करा सकेगा। उन्होंने कहा कि वह नेटमेड्स के बिजनेस से बहुत प्रभावित हैं, जो इतने कम समय में देश भर में अपनी सेवाएं देने लगा और ये भरोसा है कि रिलायंस के निवेश और पार्टनरशिप के बाद इसकी ग्रोथ में और तेजी आएगी। विटैलिक और इसकी सहायक कंपनियां फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन, सेल्स और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज के बिजनेस में हैं और 2015 से ही काम कर रही हैं। इसकी सहायक कंपनियां एक ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफॉर्म ‘नेटमेड्स’ चलाती हैं। ये ग्राहकों को फार्मासिस्टों से जोड़ने और दवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी करती हैं। दवाओं के साथ-साथ पोषण और वेलनेस के उत्पाद भी मुहैया कराती हैं।