पटना (एजेंसी)। बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना से अब तक सर्वाधिक 1,266 नए संक्रमित सामने आए जो एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार 305 पहुंच गई है और अब तक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 125 लोगों की मौत हो चुकी है।
- Advertisement -
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 962 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक 11,953 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। बिहार में अभी कोरोना के 4,226 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में कोरोना से सबसे ज्यादा 15 मौत राजधानी पटना में हुई है। इसके अलावा दरभंगा और भागलपुर में भी 10-10 लोगों की जान गई है।